Friday, August 15, 2008

स्वतंत्रता दिवस की बधाइयाँ ....

वंदे मातरम



आज भारत का स्वतंत्रता दिवस है। आज ही के दिन इकसठ वर्ष पहले महान महात्मा गाँधी ने भारत को अंग्रेजों से आजादी दिलाई थी। यह दिन हमें भारत के महान स्वतत्रता सेनानियों के बलिदानों की याद दिलाता है। इन सेनानियों को मेरा शत शत नमन है। मुझे गर्व है की हम इस महान देश के नागरिक हैं।

मातृभूमि को शत शत नमन है।

1 comment:

  1. Anonymous8:06 PM

    im here because of few cents for you. just dropping by.

    ReplyDelete